सुरसंड. भिट्ठा थानांतर्गत नवाही चांदनी चौक के समीप नवनिर्मित मॉडल थाना भिट्ठा का उद्घाटन बुधवार को पुपरी की एसडीपीओ सुनीता कुमारी, थानाध्यक्ष मनोज कुमार व चोरौत थानाध्यक्ष नेहा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया. नये थाना भवन के उद्घाटन से पूर्व थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने गृहप्रवेश को लेकर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. कहा कि इस मॉडल थाना के बन जाने से भिट्ठा थाना क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. वहीं थानाकर्मियों को भी अब किराए के मकान में आवास रखने की विवशता से मुक्ति मिल गयी है. मौके पर प्रशिक्षु पुअनि द्वय रजनीश कुमार व भवानी कुमारी, सअनि गोपाल राम, राजकुमार पासवान, रजनीश कुमार पांडेय, उमाशंकर सिंह के अलावे डाढ़ाबाड़ी पंचायत के मुखिया ध्रुवनारायण चौधरी, पूर्व मुखिया अरुण कुमार यादव समेत कई जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

