22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होलिका दहन संपन्न, आज और कल दोनों दिन होली

वैसे तो पिछले कई दिनों से जिले के लोग होली मिलन समारोह के जरिए होली के रंगों में रंगे हुए हैं, लेकिन गुरुवार से होली का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है.

सीतामढ़ी. वैसे तो पिछले कई दिनों से जिले के लोग होली मिलन समारोह के जरिए होली के रंगों में रंगे हुए हैं, लेकिन गुरुवार से होली का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. गुरुवार को भी विभिन्न राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोहों के जरिए दिन भर रंग, अबीर और गुलाल उड़ते रहे. ठंड व साउंड सिस्टम के जरिए लोग होली के गीतों पर नाचते-गाते रहे. खाने-खिलाने का दौर चलता रहा. वहीं, रात को 10.45 के बाद शहर के विभिन्न चौक-चौराहों समेत गांव-गांव और टोले-टोले में स्थानीय लोगों द्वारा पारंपरिक तरीके से होलिका दहन का कार्यक्रम शुरू हुआ, जो सुबह तक चलता रहा. होलिका दहन के दौरान लोगों ने राख और धुलि उड़ाकर भगवान विष्णु से समाज और विश्व के कल्याण की कामना की. होली होली गीतों पर लोग जमकर नाचे, गाये और झूमे.

आज सुबह 11.30 बजे तक पूर्णिमा तिथि

पंचांगों के अनुसार, आज सुबह करीब 11.30 बजे तक पूर्णिमा तिथि है और पूर्णिमा तिथि में होलिका दहन किया जाता है तथा परिवा तिथि को रंगोत्सव मनाया जाता है, इसलिए वैदिक संस्कृति पर अधिक विश्वास करने वाले लोग कल यानी 15 मार्च को होली मनायेंगे. वहीं, कल शनिवार होने के कारण नानवेज खाने वाले लोग आज ही होली मनाने की तैयारी में हैं. वहीं, कई लोग आज और कल दोनों दिन होली मनाएंगे, ऐसी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित हो रही है. सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब बहस होते देखा गया. ज्यादातर लोग 15 मार्च को होली मनाने के पक्षधर दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel