शिवहर: गुरुवार की देर रात अचानक सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार ने सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां अस्पताल में चिकित्सकों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन ने विभिन्न वार्डों का जायजा लेते हुए भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से रुबरु होकर अस्पताल की ओर से पीड़ित को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारियां प्राप्त की. साथ ही सिविल सर्जन ने डॉक्टर और नर्स को कहा कि रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है. अस्पताल में हर सुविधा सुचारू और समयबद्ध तरीके से मिलनी चाहिए. सीएस ने समय पर उपस्थिति को बताया अनिवार्य और स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक एवं अस्पताल कर्मी समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहें. ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को यह भी निर्देश दिया कि नियमित निरीक्षण और कर्मियों की उपस्थिति की निगरानी की जाए. निरीक्षण के क्रम में डीआईओ अरुण कुमार सिन्हा समेत कई चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है