सीतामढ़ी. विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही जिला प्रशासन द्वारा आमजन से जुड़ी योजनाओं पर ध्यान देना शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में डीएम रिची पांडेय द्वारा बुधवार को 17 प्रखंडों की 49 पंचायतों में नल जल योजना, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही प्रखंड व पंचायत में खुले आरटीपीएस की जांच कराई जा रही है. इसमें अधिकारियों की एक बड़ी फौज को लगाया गया है. अधिकारियों को संबंधित पंचायत में निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन सॉफ्ट कॉपी ईमेल से भेजने व उसकी हार्ड कॉपी संबंधित जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
अधिकारियों को पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों की जांच में डॉक्टर, कर्मी व आशा की केंद्र में रोस्टर वार ड्यूटी, दवाएं, उपकरण, बिस्तर, शौचालय, भवन की स्थिति, बिजली कनेक्शन व जलापूर्ति कनेक्शन की स्थिति की जांच करनी है और इसकी रिपोर्ट सीएस को सौंपनी है. इधर, हर घर नल का जल योजना की स्थिति, उसका रख-रखाव हाउसों के निरीक्षण सहित जलापूर्ति का विवरण, पानी के रिसाव की निकासी की व्यवस्था व ग्रामीणों से नल का जल योजना के सफल संचालन के संबंध में प्रतिक्रिया इत्यादि का प्रतिवेदन पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को सौंपनी है, तो प्रखंड व पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों की जांच करनी है. वहीं, आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्टाफ व बच्चों की उपस्थिति की स्थिति, भवन, शौचालय व बिजली, पोषाहार कार्यक्रम, कुपोषित व कम वजन के बच्चों के लिए पूरक पोषाहार, यूनिफॉर्म, प्री-स्कूल लर्निंग व अन्य सुविधाओं की स्थिति की जांच करनी है.
— किस प्रखंड की किन पंचायतों में जांच
जारी पत्र के अनुसार, जिन प्रखंडों की पंचायतों में जांच का आदेश दिया गया है, उन पंचायतों में क्रमश: बैरगनिया प्रखंड की अख्ता पश्चिमी चकवा, बेलगंज, जमुआ, बाजपट्टी की बनगांव उत्तरी/दक्षिणी, बर्री फुलवरिया, बथनाहा के कमलदह, महुआवा, बेलसंड के चन्दौली, डुमरा नुनौरा, बोखड़ा के महिसौथा पोखरैरा, सिंघचौड़ी, चोरौत के बर्री बेहटा, भंडावारी, चोरौत पश्चिमी, डुमरा के मनियारी, मेथोरा, मिर्जापुर, मेजरगंज के खैरवा, कुंआरी मदन, नानपुर के नानपुर उत्तरी, पंडौल, कोइली, परिहार के जगदार, कन्हवां, खैरवा मलाही, परसौनी के परसौनी खिरोधर, परसौनी मैलवार, परशुरामपुर, पुपरी के बछादपुर बछाड़पुर, बाज़ितपुर बौरा, बलहा मकसूदन, रीगा के रेवासी, रीगा द्वितीय, रून्नीसैदपुर के मधौल सानी, महेशा फरकपुर, महिंदवारा, सोनबरसा के पिपरा परसाइन, राजवाड़ा पश्चिमी/पूर्वी, सुप्पी के बड़हरवा, घरवारा, हरपुर पिपरा, सुरसंड के अमाना, बघाड़ी व बनौली शामिल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

