सीतामढ़ी. शहर के गोयनका कॉलेज के परिसर में श्री राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी सिंह के नेतृत्व में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कलाकारों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया. जिसमें नृत्य संगीत एवं नाटकीय प्रस्तुतियां भी शामिल रही. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने बताया इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम समाज को एकजुट करने और हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. यह त्योहार सभी गिले शिकवे भूलकर सभी को जोड़ने एवं एक साथ खुशियां मनाने का एक बेहतरीन अवसर है. इस दौरान सभी अतिथियों का गमछा ओढ़ाकर स्वागत भी किया. मौके पर पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ एके सिंह, डॉ अमित कुमार, सुरसंड प्रमुख चंदन कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता, युवा जदयू जिलाध्यक्ष सुजीत झा, समाजसेवी अनीश झा, लोजपा नेता शशांक मिश्रा, करणी सैनिक प्रो अमर सिंह, अभय सिंह, छोटू सिंह, अंचल सिंह, शशिरंजन सिंह, सानू सिंह, संजय सिंह, प्रभास सिंह, अवनीश सिंह, संजय सिंह, छोटू सिंह, विमल सिंह व सत्यम सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है