गोली लगने से जख्मी शिवम कुमार उर्फ विक्रम का निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
घटनास्थल से खून लगा पिस्टल व खोखा बरामद सदर एसडीपीओ-1 के नेतृत्व में पुलिस टीम कर रही जांच सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा हैदरा मिल(सोनबरसा-सीतामढ़ी नेशनल हाइवे 22) के पास शनिवार देर शाम बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया. गोली से बुरी तरह जख्मी युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के कमलदह गांव निवासी विजय ओझा के पुत्र (26 वर्ष) शिवम कुमार उर्फ विक्रम सिंह के रूप में की गयी है. वह निजी स्कूल का संचालक भी है. सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया. युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, विक्रम कुमार जिम करने कमलदह से दोस्तपुर जा रहा था. इसी दरम्यान बाइक सवार दो बदमाशों में एक ने गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. गोली लगने के बाद विक्रम सड़क पर गिर पड़ा. चिकित्सक के अनुसार, शिवम के सिर के दाहिने तरफ से गोली लगी है, जो बांये तरफ से निकल गयी है. सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे तथा परिजनों से जानकारी लिया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने खून लगा पिस्टल व खोखा बरामद किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि मामला संदिग्ध है. पुलिस एक टीम जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि जख्मी युवक का भाई विकास कुमार ओझा भाजयुमो के प्रदेश कार्यालय प्रभारी है. घटना की सूचना मिलने पर बडी संख्या मे भाजपा के नेता व कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

