सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान रीगा रोड पुल के पास से शराब के नशे में चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी विकास कुमार, मुन्ना कुमार, शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के सोनौल सुल्तान निवासी आनंद कुमार सिंह एवं दीपक कुमार सिंह के रूप में की गयी है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुत्री से अभद्र व्यवहार व मारपीट का आरोप, प्राथमिकी
रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला ने अपनी नाबालिक पुत्री के साथ अभद्र व्यवहार करने, मारपीट व छिनतई करने के बाबत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में देवेंद्र सहनी, चंद्र किशोरी देवी, जगन्नाथ सहनी एवं पूजा देवी को आरोपित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

