सीतामढ़ी. रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव के वार्ड नंबर-16 में पूर्व के विवाद को लेकर बुर्जुग दंपती समेत चार व्यक्तियों को लाठी-डंडा, रॉड व कुदाल से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. घायलों में श्रीचंद्र महतो(80 वर्ष), पत्नी सुशीला देवी (78 वर्ष), पुत्र राजकुमार सिंह एवं पतोहू सुनीता देवी शामिल है. घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस संदर्भ में पीड़ित श्रीचंद्र महतो ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के रामचंद्र महतो, राममिलन सिंह, उमेश महतो, जयराम महतो, चंदन कुमार, हरेंद्र कुमार, अमरनाथ कुमार, सुधीर कुमार, रविन कुमार, सरस्वती देवी, प्रियंका देवी को आरोपित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

