सीतामढ़ी. जिले में मॉनसून के अंतिम चरण में पिछले दो-तीन रुक-रुककर छिटपुट बारिशों का सिलसिला जारी है. सोमवार व मंगलवार को शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. वहीं, मंगलवार की रात को भी शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में अलग-अलग समय पर अलग-अलग इलाकों में टिपटिप बारिश होती रही. वहीं, बुधवार की सुबह भी करीब दो घंटे तक टिपटिप बारिश होती रही. दोपहर से पूर्व तक मौसम का रुख देखकर किसानों को लग रहा था कि अच्छी बारिश होगी, लेकिन बाद में दिन भर बारिश रुकी रही. हालांकि, आसमान में दिन भर बादल छाये रहे और मध्यम गति से हवा चलती रही, जिससे जिले का मौसम सामान्य रही और लोगों को गर्मी से राहत रही. बादलों के छाये रहने के कारण दिन भर धूप नहीं खिली. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की सुबह जिले भर में करीब दो एमएम बारिश हुई. रात को भी बारिश संभव है. गुरुवार को भी बुधवार की तरह ही मौसम रहने की संभावना है. वहीं, शुक्रवार को पांच से दस एमएम बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. पिछले तीन दिन से जारी छिटपुट बारिश से बारिश के इंतजार में परेशान किसानों में खुशी है. किसान रमेश मिश्र, चंदेश्वर सिंह, बैजू कुशवाहा व राममनोहर दास ने बताया कि छिटपुट बारिश भी खेतों में लगे धान के फसलों के लिये वरदान है. खेत सूख चुके थे और धान लगे खेतों में दरारें पड़ चुकी थी. किसान पंपसेट व मोटर से खेतों की सिंचाई कराते-कराते परेशान थे. प्रत्येक दो-तीन दिन पर खेतों में सिंचाई करानी पड़ती थी, फिर भी धान के पौधों में पानी के अभाव में रोग लगने लगे थे. अब इस बारिश के बाद धान के पौधों को काफी फायदा मिलेगा. धान के पौधों में हरियाली आयेगी और पौधे स्वस्थ्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

