सीतामढ़ी. बिहार एसटीएफ व नगर थाने की पुलिस ने मोहनपुर स्थित विंग्स कंपनी के दफ्तर में घुसकर हथियार के बल पर 3.88 लाख रुपये लूट में संलिप्त शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मालीपुर पकड़ी वार्ड नंबर-15 निवासी रंधीर शर्मा के पुत्र सूरज कुमार उर्फ सूरज सिंह के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि किया है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी दिल्ली से मुजफ्फरपुर आकर मुजफ्फरपुर से बस से सीतामढ़ी आ रहा है. तत्काल पुलिस की एक टीम रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा पर बस की इंतजार मे खड़ी थी. बस के आते ही पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि 14 जून 2024 को मोहनपुर स्थित विंग्स कंपनी के कार्यालय मे सुबह 10.15 बजे 15 से 20 हथियार बंद युवक घुसकर मारपीट करते हुए कंपनी मे रखे 3 लाख 88 हजार 211 रुपए लूट लिया. इस संबंध मे कंपनी के सुपरवाइजर मो नुर मोहम्मद के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसमें कंपनी के कर्मी चंदन कुमार सहित अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया था. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने फरवरी 2025 में बेलसंड-परसौनी रोड में भोरहा के नजदीक चर्चित व्यवसायी विजय कुमार चौधरी की गोली मारकर हत्या करने की बात स्वीकारी है. सुपारी लेकर उसने इस हत्या को अंजाम दिया था. उसके विरुद्ध सीतामढ़ी नगर थाना व बेलसंड थाना में तीन आपराधिक कांड दर्ज है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

