23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में महिला समेत पांच आरोपित

थाना क्षेत्र के एक गांव में एक करीब 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.

प्रतिनिधि रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव में एक करीब 16 वर्षीय नाबालिक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत अपहृता के पिता के बयान पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिक की दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के तिलकताजपुर गांव निवासी उपेंद्र सहनी के पुत्र भैरव सहनी, गोपाल सहनी व विकास सहनी समेत उपेंद्र सहनी एवं उनकी पत्नी को भी आरोपित किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि विगत 10 फरवरी की सुबह उनकी पुत्री शौच जाने के लिये घर से निकली, इसी क्रम में आरोपितों के द्वारा उसका अपहरण कर उसे स्कॉर्पियो पर बैठकर कहीं ले जाया गया. खोजबीन करने पर जब उन्हें आरोपितों के द्वारा अपहरण कर लिये जाने की जानकारी मिली तो वह अपने समाज के साथ उपेंद्र सहनी के घर गये, जहां ग्रामीणों व चौकीदार चंदेश्वर पासवान के समक्ष एक कागज पर उपेन्द्र सहनी ने उन्हें लिखित आश्वासन दिया कि 12 फरवरी तक उनकी पुत्री उन्हें बरामद करा दिया जायेगा. बताया है कि अब उपेन्द्र सहनी अपनी बात से इंकार करता है. आरोप यह भी है कि आरोपितों के द्वारा मोबाइल पर फोन करके अपहृता के पिता एवं मां को मुकदमा करने पर हत्या की धमकी दी गयी है. अपहृता के पिता ने यह आशंका व्यक्त की है कि आरोपितों के द्वारा उनकी पुत्री को देह व्यापार के धंधे में बेचा या उसकी हत्या भी कर दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें