मेजरगंज. थाना क्षेत्र के खैरवा खुर्द गांव में स्थानीय सुखदेव सिंह के घर में सिलेंडर फटने से लगी आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान रसोई में एक सिलेंडर में आग लगी, जिसे बुझाने में लोग नाकाम रहे. तब तक सिलेंडर की आग फैल गयी और घर में रखे दूसरे सिलेंडर में भी आग पकड़ लिया. दो-दो सिलेंडर के विस्फोट से आग ने पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया. लोगों के काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया. किसी ने अग्निशमन को इसकी सूचना दी. आग लगने के करीब दो घंटे बाद अग्निशमन दस्ता पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक घर में रखें खाद्य सामग्री, वस्त्र, करीब दो लाख से अधिक के ऊपर का आभूषण जलकर राख हो गया. गृहस्वामी ने बताया कि आगजनी से करीब छह लाख से अधिक की संपत्ति की क्षति हुई है. इसकी पुष्टि करते हुए स्थानीय मुखिया ओमप्रकाश साह ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी को दी गयी है, ताकि पीड़ित परिवार को तत्काल लाभ दिलाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

