चोरौत. स्थानीय नीमबाड़ी बाजार के समीप मंगलवार को अंबेडकर पुस्तकालय में आग लगने से अफरातफरी मच गयी. आग से पुस्तकालय को नुकसान पहुंचा है. आग की लौ उठते देख दुकानदारों के साथ ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मोनी कुमारी ने डायल 112 की टीम को घटनास्थल पर भेजने के साथ ही अग्निशामक की टीम को फोन कर घटनास्थल पर पहुंचने के लिए कहा. अग्निशामक की टीम के घटनास्थल पर पहुंचने से पूर्व ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. आग लगने का कारण पुस्तकालय के समीप कचड़े के ढेर को माना जा रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लौ पहले कचड़े की ढ़ेर से निकलते हुए पुस्तकालय को अपने आगोश में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

