रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक करीब 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत लड़की की मां के बयान पर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में सीताराम सहनी के पुत्र गोलू कुमार को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर जिला निवासी पीड़िता की मां ने बताया है कि उनकी पुत्री थाना क्षेत्र में अपने ननिहाल में नाना-नानी के पास रहती थी. आरोपित मोबाइल फोन पर उनकी पुत्री से बात करता था. कहा है कि आरोपित उनकी पुत्री को भगा ले जाने की बात किया करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

