नानपुर. विद्युत चोरी को लेकर कनीय अभियंता गौरव कुमार के ाद्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें मोहनी गांव निवासी अजय मांझी को आरोपित किया गया है. बताया है कि आरोपित का कनेक्शन बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण मार्च-2023 में काट दिया गया था. बावजूद आरोपित के द्वारा अवैध रूप से एलटी पोल के केबल में लगे एसएमडीबी से पीवीसी सर्विस तार द्वारा अवासीय परिसर में विद्युत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी. इससे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्युशन कंपनी लिमिटेड को कुल 17848.00 रुपये की क्षति समेत पुराना बकाया का नुकसान हुआ है. बाजपट्टी थाना के सामने चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान बाजपट्टी. सोमवार की शाम बाजपट्टी थाना के समक्ष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान अपर थानाध्यक्ष पूजा कुमारी एवं पीएसआइ प्रमोद कुमार के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से चलाया गया. इस दौरान मुख्य रूप से हेलमेट एवं कागजातों की जांच की गयी. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि क्राइम कंट्रोल के ख्याल से और गाड़ी चलाते समय लोगों की जान की सुरक्षा को ध्यान में रखकर यह अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

