रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के बघारी गांव निवासी स्व असेशर राय के पुत्र संतोष राय ने स्थानीय थाना में मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाते हुये एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने गांव के ही श्याम राय के पुत्र विपिन कुमार व विक्की कुमार के अलावे श्याम राय एवं पत्नी को भी आरोपित किया है. बताया है कि विगत 17 नवंबर को पैसे के हिसाब करने के क्रम में हिसाब गलत पाकर उन्होंने कहा कि गांव के किसी बुजुर्ग या पढ़े-लिखे आदमी को बुलाकर हिसाब करा लेते हैं. इसी बात पर आरोपितों के द्वारा उनके उपर ईंट से हमला कर उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उनके बचाव में आये उनकी पत्नी व पुत्र के साथ भी आरोपितों के द्वारा मारपीट की गयी. आरोप यह भी है की मारपीट के क्रम में आरोपितों के द्वारा उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र भी छीन लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

