पुपरी. खनन निरीक्षक सीतामढ़ी के आवेदन पत्र पर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर के चालक व मालिक को आरोपी बनाया गया है. आवेदन पत्र में कहा गया है कि गुप्त सूचना के आलोक में थाना क्षेत्र के सिंगियाही घाट पर खनन कार्यालय में प्रतिनियुक्ति गृह रक्षा वाहिनी के जवान के साथ छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में तीन ट्रैक्टर पर अवैध रूप से मिट्टी काट कर ले जा रहा था. रुकने का इशारा करने पर चालक द्वारा ट्रैक्टर छोड़कर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर भीड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल रहा. तब दूसरे चालक से ट्रैक्टर चलवाकर थाना परिसर में लाया गया. उक्त अवैध रूप मिट्टी खनन करने पर सरकार को राजस्व की क्षति हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

