रून्नीसैदपुर. थाना क्षेत्र के टिकौली गांव निवासी स्व रामबली मुखिया के पुत्र कारण मुखिया ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में गांव के रामअशीष मुखिया के पुत्र लक्ष्मण मुखिया व राजा मुखिया समेत रामअशीष मुखिया, उनकी पत्नी फूलों देवी व पुत्री राधा देवी व लक्ष्मण मुखिया की पत्नी अनीता देवी को आरोपित किया है. कहा है कि विगत 15 नवंबर को वह अपना घर बना रहे थे. इसी बीच आरोपित पिता पुत्र उनके दरवाजे पर पहुंचे और उनसे रंगदारी में चार लाख रूपये की मांग की. कहा कि चार लाख रूपये देने के बाद ही घर बनने देंगे. इनकार करने पर आरोपित के द्वारा उन्हें मारपीट कर जख्मी कर दिया गया एवं जेब से 13700 रूपये भी निकाल लिये गये. बचाव में आयी पत्नी उर्मिला देवी के साथ अनीता देवी, फूलों देवी एवं राधा देवी ने मारपीट की. उनका मंगलसूत्र एवं चांदी का पैजब छीनकर सभी आरोपित फरार हो गये. आरोप यह भी है कि आरोपितों के द्वारा उन्हें जान मारने व उनके परिवार के किसी सदस्य का अपहरण कर लेने की धमकी भी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

