14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल में दो महिलाकर्मी के बीच मारपीट का विडियो वायरल

सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को सुधारने को लेकर पूरी तरह से सर्तक है. अस्पताल मे वर्षों से असामाजिक तत्वों के द्वारा भयादोहन को समाप्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय सदर अस्पताल की कुव्यवस्था को सुधारने को लेकर पूरी तरह से सर्तक है. अस्पताल मे वर्षों से असामाजिक तत्वों के द्वारा भयादोहन को समाप्त करने के लिए पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. वही सीएस डॉ अखिलेश कुमार को स्वास्थ्य विभाग मे सुधार को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे है. इसी बीच सदर अस्पताल के दो लैब महिला कर्मी के द्वारा ड्यूटी के दौरान लैब वार्ड के मुख्य गेट पर गाली गलौज व मारपीट का विडियो वायरल हो रहा है. वायरल विडियो मे महिलाकर्मी मारपीट कर रही है. हालांकि विडियो देखकर ऐसा लगता है कि एक महिलाकर्मी ने दूसरे को दबोच रखा है, जो खुद को छुड़ाने का प्रयास कर रही है. कर्मी के आपस मे मारपीट की सूचना मिलने पर उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार वहां पहुंचकर जांच की. वरीय अधिकारी को सूचना देने के बाद उपाधीक्षक के द्वारा लैब कर्मी वंदना कुमारी व मधु कुमारी को तत्काल लैब से हटा दिया गया. वही उनके खिलाफ तीन सदस्यीय टीम एससीएमओ डॉ जेड जावेद, तम्बाकू नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिन्हा व डीपीएम आसित रंजन को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. बताया जा रहा है कि अगर जांच मे मामला सही पाया गया तो विभागीय कार्रवाई शुरू किया जा सकता है.

–क्या कहते है अधिकारी

सदर अस्पताल के लैब कर्मी के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इसको लेकर एक विडियो वायरल भी है. दोनों कर्मी के आपस मे मारपीट की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित किया गया है. जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डॉ अखिलेश कुमार

सीएस सदर सीतामढ़ी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel