डुमरा. मशरूम उत्पादन को लेकर किसानों को बेहतर तकनीक से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से शनिवार को जिला उद्यान कार्यालय के तत्वाधान में संयुक्त कृषि भवन में राज्य स्कीम मद से मशरूम किट व मशरूम हट योजना अंतर्गत एक दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण सह परिभ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला उद्यान अधिकारी मो नेयाज अहमद, उप परियोजना निदेशक अजय मणि व कृषि वैज्ञानिक ममता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान किसानों को मशरूम उत्पादन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तार से बताया गया. जिला उद्यान अधिकारी ने प्रशिक्षण सत्र में किसानों को मशरूम से संबंधित विभागीय योजनाओं व इसके लाभ की जानकारी दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि मशरूम व्यवसाय एक लाभदायक कृषि उधम हैं. इसके लिए कम जगह व कम संसाधनों की आवश्यकता होती हैं. कम उत्पादन लागत व बाजार में मशरूम की उच्च मांग के कारण यह एक लाभकारी व्यवसाय हैं. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला के विभिन्न प्रखंडों से शामिल हुए किसानों ने मशरूम उत्पादन से संबंधित कई पहलुओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया. मशरूम प्रशिक्षण के पहले सत्र में मशरूम उत्पादन से संबंधित जानकारी दिया गया एवं दूसरे सत्र में परिभ्रमण कराकर प्रैक्टिकल जानकारी दिया गया. किसानों को मशरूम उत्पादन करने वाली प्रगतिशील किसान ममता कुमारी के बोखड़ा के बनौल गांव स्थित यूनिट का परिभ्रमण कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

