21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डयूटी से गायब महिला चिकित्सक से स्पष्टीकरण

बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी के किये गये औचक निरीक्षण एवं मिली शिकायतों की जांच के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गयी है.

पुपरी. डीएम के निर्देश पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार यादव के द्वारा बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सह अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी के किये गये औचक निरीक्षण एवं मिली शिकायतों की जांच के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गयी है. गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह उपाधीक्षक डॉ कफील अख्तर अंसारी ने अस्पताल के ओपीडी कक्ष, प्रसव वार्ड, एक्स-रे केंद्र एवं एंबुलेंस सेवा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एक महिला चिकित्सक रोस्टर ड्यूटी से अनुपस्थित पायी गयीं, जिसके लिये उनसे स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. ओपीडी में उपस्थित चिकित्सक के ड्रेसकोड का पालन नहीं करने पर उन्हें फटकार लगायी गयी. प्रसव वार्ड में साफ-सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ रखने को लेकर इंचार्ज एएनएम मिथिलेश कुमारी तथा जीएनएम श्वेता कुमारी एवं सीमा कुमारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा कहा गया कि प्रसव वार्ड में किसी भी प्रकार की कोताही बरतने पर संबंधित कर्मी के विरुद्ध कड़ी कारवाई की जाएगी. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था निर्बाध रूप से बेहतर रखने के लिये उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक समीर कुमार भारती को निर्देश दिया तथा कहा कि इसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रसव वार्ड के एक दरवाजे की तत्काल मरम्मती कराने के लिये उन्होंने लेखापाल मुकेश कुमार सिंह को निर्देश दिया. — कर्मियों को दी गयी सख्त चेतावनी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कफील अख्तर अंसारी ने निरीक्षण के क्रम में एंबुलेंस कर्मियों को चेतावनी दी कि परिसर में निजी एंबुलेंस पाये जाने पर उन्हें ही जिम्मेदार माना जायेगा तथा उनके विरुद्ध कारवाई के लिये उच्चाधिकारी को अनुशंसा की जायेगी. कर्तव्य पर उपस्थित पाये गये डीइओ विशाल कुमार, संतोष कुमार अनुज एवं पंकज कुमार के द्वारा उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज नहीं करने को ले कर कड़ी फटकार लगायी तथा कार्यालय परिचारी मोहन पासवान को निर्देश दिया कि सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का स-समय उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज करवाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करेंगे. मौके पर प्रधान लिपिक अतुल कुमार, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल मंडल, कार्यपालक सहायक महंथ कुमार, डीइओ शंभु चौरसिया व कृष्ण नंदन प्रसाद, इएमटी मनीष कुमार, सुधीर मल्लिक आदि कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel