शिवहर: बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के जिला इकाई द्वारा ग्यारह सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में लगभग 200 जिले के सभी विभागों के कार्यपालक सहायकों ने चरणबद्ध आंदोलन के तहत शनिवार को समाहरणालय से मुख्य सड़क होते हुए जीरोमाइल चौक तक शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाला गया. कार्यक्रम का नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार ने किया. कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कार्यपालक सहायकों की चिर लंबित आधारभूत मांगें पूरी नहीं होने के कारण शांतिपूर्ण चरणबद्ध तरीका से आंदोलन चरणबद्ध तरीका से जारी रहेगा. इसी कड़ी में आगामी 7 सितंबर को समाहरणालय के समीप एक दिवसीय धरना प्रदर्शन होगा. मौके पर जिला सचिव दयाशंकर प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, जिला कार्यकारी अध्यक्ष सौरव वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, सुजीत कुमार, मिडिया प्रभारी चन्दन जायसवाल, जिला मंत्री धीरज पटेल, महिला जिलाध्यक्ष पुष्पांजली कुमारी, सीता कुमारी, ज्योति कुमारी, शिखा झा, रेणु कुमारी, रौशन तारा, संजू कुमारी, राजू कुमार, दीपक कुमार सिंह, रोहित शर्मा, अमित कुमार, अमिताभ कुमार, बबलू कुमार, उन्नति कुमारी, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, रूपम कुमारी समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

