सीतामढ़ी. जिले में पिछले कई दिनों से अच्छी धूप नहीं निकल रही है. धुंधली धूप निकलने के कारण लोगों को दिन में भी ठंड से राहत नहीं है. करीब सप्ताह भर से जिले का न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच व अधिकतम तापमान 22 से 25 के बीच दर्ज किये जा रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, यही स्थिति अगले पांच दिन रहने वाला है. शुक्रवार को जिले का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं, शनिवार को तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट आ सकती है. गुरुवार की सुबह जब लोग नींद से जागे, तो फिजां में कोहरा छाया हुआ था. विजिविलिटी कम थी, जिससे वाहन चालकों को सुबह के वक्त वाहन चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हाइवे पर वाहनों की गति धीमी रही. देर सुबह करीब 9.00 बजे तक वातावरण में कोहरा का असर दिखा. इसके बाद धीरे-धीरे कोहरा तो छंट गया, लेकिन दिन भर धुंधली धूप ही रही. धुंधली धूप व हल्की गति की पछुआ हवा के चलने से ठंड में अब धीरे-धीरे कनकनी का भी प्रवेश हो गया है. पिछले तीन दिन से लोग शाम से देर सुबह तक कनकनी महसूस कर रहे हैं. जिला कृषि विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, हवा की गुणवत्ता प्रदूषित हो चुकी है, जो स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है, इसलिये बीमार, बुजुर्ग व बच्चों की ठीक से देखभाल करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

