रुन्नीसैदपुर. कृषि विभाग आत्मा की ओर से प्रखंड के मलमल्ला गांव में शारदीय (खरीफ) किसान गोष्ठी का आयोजन गुरुवार को बीएओ की अध्यक्षता में हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेलसंड, कृषि विज्ञान केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक, बीएओ एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. किसानों को संबोधित करते अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने समय की मांग को देखते हुए अपने खेती किसानी में बदलाव कर नए-नए फसलों के समावेश करने पर बल दिया. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आरडी चौरसिया ने बदलते मौसम के परिवेश में अधिक मुनाफा पाने के लिए किसानों से मोटे अनाज की खेती करने की सलाह दी. उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकर के द्वारा उपस्थित किसानों को बागवानी एवं साग सब्जियों की खेती करने का सुझाव वैज्ञानिक तरीके से दिया गया. कृषि वैज्ञानिकों ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए जैविक विधि से खेती करने पर बल दिया. मौके पर प्रखंड के सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार व प्रगतिशील महिला पुरुष किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

