सीतामढ़ी. महिला एवं बाल विकास निगम के निर्देशानुसार, जिला प्रशासन और यूनिसेफ के सहयोग से उड़ान परियोजना के अंतर्गत किशोरियों के सशक्तिकरण एवं समग्र विकास को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों में विशेष अध्ययन किया गया. इस दौरान किशोरियों, अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों और विभिन्न हितधारकों से संवाद स्थापित कर उनकी राय ली गयी. इस अध्ययन का उद्देश्य किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए नीतियां तैयार करना, सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान खोजना और हितधारकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है. यह मूल्यांकन कार्य टारुटियम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था द्वारा किया गया है. अध्ययन के दौरान शिक्षा, सशक्तिकरण और भविष्य की दिशा तय करने को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आये. टारुटियम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था के पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार ने कहा कि उड़ान परियोजना के तहत जिले में कम समय में किए गए कार्य सराहनीय है. इस अध्ययन से प्राप्त सुझाव भविष्य की नीतियों को और बेहतर बनाने में मदद करेंगे. प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार ने कहा कि किशोर-किशोरियों का विकास ही समाज की प्रगति की कुंजी है. बताया कि यह अध्ययन परिहार प्रखंड के नरंगा दक्षिणी, नरंगा उत्तरी तथा सुरसंड प्रखंड के बनौली और कुम्मा पंचायतों में किया गया. इस अवसर पर टारुटियम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था के पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, सर्वेक्षक धर्मेंद्र कुमार, रजनी कुमारी, सोनी कुमारी, प्रथम संस्था प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार, विकास मित्र ललन बैठा, बेचन राम व सागर देवी समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

