14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sitamarhi: आज होगा शिवहर जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव

जिला बार एसोसिएशन शिवहर के वर्ष 2025-27 के लिए आज शुक्रवार को वोटिंग होगी.मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

शिवहर. जिला बार एसोसिएशन शिवहर के वर्ष 2025-27 के लिए आज शुक्रवार को वोटिंग होगी.मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.जिसको लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता रत्नेश झा को आरओ. बनाया गया है.साथ ही मतदान संपन्न कराने के लिए अधिवक्ता त्रिपुरारी कुमार सिंहा, राम सेवक राम, अरुण कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार सिंह, अशोक पटेल एवं पुरुषोत्तम कुमार को मतदान प्रक्रिया में सहयोग हेतु जिम्मेदारी दी गई है.जिला अधिवक्ता संघ परिसर में ही मतदान केंद्र बनाया गया है.जहां वोट डाले जाएंगे तथा 10 अक्टूबर को देर शाम तक चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे.जिला बार एसोसिएशन शिवहर के चुनावी मौजूदा में अध्यक्ष पद पर अधिवक्ता अवध किशोर सिंह एवं अधिवक्ता मधुकांत पांडेय के बीच सीधा मुकाबला है.जबकि उपाध्यक्ष पद के तीन पद पर क्रमश: अभय कुमार सिंह, राम गोविंद राम एवं राकेश कुमार मिश्र निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो चुके हैं.साथ ही महासचिव पद के लिए पूर्व लोक अभियोजक शैलेंद्र कुमार, पूर्व महासचिव धर्मेंद्र कुमार एवं प्रवीण कुमार सिंह के बीच मुकाबला होगा.वहीं कोषाध्यक्ष पद के लिए रामप्रताप कुमार एवं संजय कुमार सिंह आमने सामने हैं तथा अंकेक्षक के एकल पद के लिए क्रमश: मिथिलेश कुमार, मुकेश कुमार रंजन एवं रत्नेश कुमार भी चुनावी मैदान में हैं.जबकि संयुक्त सचिव के तीन पदों के लिए छह प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.जिसमें संजय कुमार सिंह, अंजनी कुमार, अजय कुमार सिंह, अजीत कुमार झा, रजनी कुमार वर्मा एवं शैलैंद्र कुमार सिंह के नाम शामिल हैं.इधर सहायक सचिव के तीन पद के लिए उदय प्रकाश मिश्र, जितेंद्र कुंवर, विपिन कुमार सिंह एवं राजीव कुमार पांडेय के बीच मुकाबला होगा.साथ ही कार्यकारिणी के सात सदस्यों के लिए कुल 13 अधिवक्ताओं ने पर्चा भरा है.जिसमें अजय कुमार, अजय कुमार पंडित, अर्जुन कुमार, अनिल कुमार, अनुराग कुमार, अरविंद राम, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार झा, धीरज कुमार गुप्ता, राकेश कुमार सिंह, राकेश कुमार, सीता कुमारी एवं संतोष कुमार भारद्वाज का नाम शामिल हैं.बताया गया है कि शिवहर जिला बार एसोसिएशन में निबंधित अधिवक्ताओं की संख्या 240 है.जिसमें करीब 17 अधिवक्ता दिवंगत हो चुके हैं तथा 12 अधिवक्ता सरकारी नौकरी में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel