परिहार. थाना क्षेत्र के परिहार चौक पर सोमवार को ट्रैक्टर से कुचल कर बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई. चालक बाल-बाल बचा. मृतक की पहचान गोरहारी गांव निवासी स्व अलीसर राइन के 65 वर्षीय पुत्र नेवाजी राइन के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक नेवाजी राइन घर से बाइक पर सवार होकर मुख्यालय स्थित एक बैंक में केवाइसी कराने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान परिहार चौक पर उनकी बाइक फिसल गयी, सामने से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गए. लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर की पहचान की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. 48 बोतल देसी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार पुरनहिया : थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की संध्या में परसौनी गोप गांव के पास से वाहन जांच के दौरान बाइक से 300 एमएल का 48 बोतल देसी शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने गांव के ही तस्कर प्रगास पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पीटीसी संजय कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का बाइक ग्लैमर जिसका नंबर बीआर 30 यू 8902 को जब्त कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

