सीतामढ़ी. तालिमी मरकज के शिक्षा सेवकों का कई वर्षों का लंबित मानदेय अबतक उन्हें नहीं मिल सका है. मानदेय मद में भुगतान के लिए विभाग से डीपीओ को आवंटन भी मिल चुका है. फिर भी भुगतान संभव नहीं हुआ है. खास बात कि उक्त शिक्षा सेवक मुस्लिम समुदाय से आते है और उनका रमजान का माह चल रहा है. बावजूद स्थानीय अधिकारी द्वारा भुगतान नहीं किया गया है.
संघ ने डीएम को भेजा पत्र
तालिमी मरकज संघ के अध्यक्ष नेक मोहम्मद अंसारी ने डीएम को पत्र लिखा है और शिक्षा सेवकों के लंबित भुगतान की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया है. कहा है कि 10 दिसंबर 2013 से जनवरी- 2013 तक एवं विभिन्न चरण में आयोजित प्रशिक्षण के बाद साक्षरता में योगदान से पूर्व का मानदेय लंबित है. उक्त मामले को लेकर ” सीएमके जनता दरबार ” में आवेदन दिया था. मुख्यमंत्री सचिवालय से लंबित भुगतान के बारे में पूछे जाने पर डीपीओ, साक्षरता द्वारा एक सितंबर 23 को भेजे जवाब में कहा था कि आवंटन प्राप्त होते ही लंबित मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.
1324691 रूपये का मिला आवंटन
अंसारी ने डीएम को जानकारी दी है कि जन शिक्षा के निदेशक द्वारा 13 फरवरी 25 को 1324691 रूपये आवंटन उपलब्ध करा दिया. फिर भी भुगतान लंबित है. उन्होंने डीएम से आग्रह किया है कि रमजान और होली के मद्देनजर भुगतान कराया जाए. अन्यथा उक्त आवंटन 30 मार्च 25 के बाद सरकार को वापस कर दी जायेगी. इस मामले से डीपीओ, साक्षरता के साथ ही जन शिक्षा निदेशक को भी अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

