सीतामढ़ी. नगर स्थित श्री लक्ष्मी किशोरी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से सोमवार को विश्व साक्षरता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ प्रो वीरेंद्र चौधरी ने किया. महाविद्यालय के प्रांगण से जागरूकता रैली निकाली गयी. जागरुकता रैली में स्वयंसेवकों की ओर से पढ़ेंगे, पढ़ाएंगे, समाज को साक्षर बनाएंगे, शिक्षा ऐसी सीढी है, जिससे चलती पीढ़ी है… आदि नारे लगाये गये. प्राचार्य ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का मूल मंत्र है. उन्होंने युवाओं को समाज को साक्षर बनाने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम पदाधिकारी डा चंद्रभूषण ने सरकार द्वारा समाज को साक्षर बनाने के चलाए जा रहे अभियानों पर प्रकाश डाला. अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा ललन कुमार राय ने युवाओं को जागरुक करते हुए कहा कि जब तक युवा शत प्रतिशत साक्षर नहीं बनेंगे, तब तक देश विकसित नहीं बन पाएगा. उसके बाद स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें शालिनी कुमारी को प्रथम, पुष्पा कुमारी को द्वितीय, सूरज को तृतीय स्थान स्थान प्राप्त हुआ. मंच संचालन एनएसएस के स्वयंसेवक सूरज कुमार व शालिनी कुमारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुशांत शेखर ने किया. मौके पर प्रो मृत्युंजय कुमार, डा राहुल श्रीवास्तव, प्रो हिमांशु कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ कामेश्वर साह, प्रधान सहायक अभिषेक श्रीवास्तव, लेखापाल सुनील कुमार, तकनीकी सहायक सौरभ कुमार, गणेश कुमार, बैजू पासवान, कृष्ण कुमार, प्रिंस कुमार, मनोज कुमार, चंचल कुमारी, पुष्पा कुमारी, शालिनी कुमारी, पुष्पा, उत्सव, हिमांशु कुमार, सुधांशु, मनमोहन तिवारी, प्राची कुमारी व खुशी झा समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

