सुरसंड. प्रखंड की बनौली पंचायत में सोमवार को उड़ान परियोजना के प्रभावी क्रियान्वयन व मूल्यांकन को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गयी, जिसमें किशोरियों, अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा व अध्ययन किया गया. यह पहल यूनिसेफ के सहयोग से टैरुटीअम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था द्वारा संचालित की गयी. महिला एवं बाल विकास निगम, पटना के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास निगम, सीतामढ़ी के जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) एजाजुल अंसारी व केंद्र प्रशासक शबनम कुमारी का सक्रिय योगदान रहा. बैठक के दौरान डीपीएम ने किशोरियों को शिक्षा, आत्मनिर्भरता व सामाजिक जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि किशोरियों का सशक्तिकरण न केवल उनके व्यक्तिगत विकास के लिए बल्कि समाज की प्रगति के लिए भी आवश्यक है. कार्यक्रम में टैरुटीअम ग्लोबल कंसल्टिंग संस्था के लीडर अभिषेक श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार, प्रियंका, रूबी, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बीरेंद्र कुमार व विकास मित्र बेचन राम समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

