सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा किया. महिला स्वास्थ्यकर्मी से गाली-गलौज व दुर्व्यवहार भी किया. सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान पकटोला निवासी चंदेश्वर राम के पुत्र राम किशोर राम के रुप में की गयी है. इस संदर्भ में स्वास्थ्यकर्मी अनामिका कुमारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. बताया कि वह अपनी सहकर्मी पूनमलता कुमारी, सुलेखा कुमारी, रंजना कुमारी, रूपम भारती, अखिलेश कुमार एवं रामचंद्र ठाकुर के साथ ड्यूटी कर रही थी. इसी दौरान उक्त व्यक्ति शराब के नशे में अस्पताल परिसर में घुस आया और गाली-गलौज करने लगा. कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि उक्त युवक आए दिन अस्पताल में हंगामा करता है और महिला कर्मचारियों को धमकी देता है कि अगर नौकरी करनी है तो प्रति महिना 50 हजार रुपये दो, वरना नौकरी छोड़ दो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

