रीगा. थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव निवासी फेकन महतो द्वारा थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में बताया है कि रेवासी गांव निवासी जितेंद्र साह बीते दिनों शराब के नशे में उसके गांव पहुंचा, जहां उसके चाचा नागेश्वर महतो के घर में घुसकर अनाप-शनाप बोलने लगा व गाली-गलौज करने लगा. इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दिया. नशे की हालत में पूरे घर की महिलाओं के साथ उत्पात मचाया. सूचना पर 112 नंबर की पुलिस पहुंचकर जितेंद्र साह को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मारपीट का वारंटी गिरफ्तार बथनाहा. सहियारा थाने की पुलिस ने न्यायालय से निर्गत वारंट के आधार पर स्थानीय थाना क्षेत्र के डायन छपरा गांव में छापेमारी कर स्थानीय मन्नु पासवान के पुत्र राकेश पासवान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि राकेश पासवान पर मारपीट के मामले में न्यायालय द्वारा वारंट निर्गत किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है