17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamarhi News : सड़क पर गिरा करेंट प्रवाहित विद्युत तार, फूटा आक्रोश

Sitamarhi News : स्थानीय बजरंग चौक के समीप बुधवार को सुबह करीब 10 बजे सड़क पर 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.

Sitamarhi News : चोरौत. स्थानीय बजरंग चौक के समीप बुधवार को सुबह करीब 10 बजे सड़क पर 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरने से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय सब स्टेशन को दी. सूचना प्राप्त होते ही सब स्टेशन कर्मियों ने लाइन काट दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

तार टूट कर गिरने की सूचना पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर स्थानीय दूर्गा चौक एवं बजरंग चौक पर टायर जलाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. लोगों को आक्रोशित होकर सड़क पर उतरने की सूचना पर पहुंचे बीडीओ अनीत कुमार, थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन एवं प्रमुख प्रतिनिधि सुनील राउत के द्वारा विद्युत विभाग से मिलकर जर्जर तार बदलवाने एवं तार को ऊंचा करवाने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त कर दिया.

Sitamarhi News : विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण हुआ घटना

मौके पर उपस्थित अधिकारी एवं स्थानीय लोगों ने तार उंचा एवं मरम्मत नहीं होने तक इस सड़क से होकर बड़ी वाहन के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर विचार-विमर्श किया. ताकि भविष्य में बड़ी घटना नहीं हो. स्थानीय लोगों का कहना था कि मंगलवार को कृष्ण जन्माष्टमी पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दौरान जो घटना घटी है, वह विद्युत विभाग के लापरवाही के कारण हुआ है.

अगर विद्युत विभाग सड़क पर लटक रहें तार को ठीक कराने के साथ विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया रहता तो आज हमारे गांव के तीन लोग जीवन मौत से नहीं जूझता रहता. तार टूटकर गिरने के कारण दिन के लगभग 10 बजे से विद्युत सेवा बाधित रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

इस संबंध में पूछने पर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि टूटे तार का मरम्मत करने के साथ ही नीचे लटके हुए तार को कसने के लिए लाइन कर्मी काम कर रहा है. काम पूरा होने के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हो रहें प्रतिमा विसर्जन के बाद विद्युत सेवा बहाल कर दिया जाएगा.

Sitamarhi News in Hindi : click here

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें