10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण जारी, दर्जनों परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

कॉलेज में आयोजित यूजी स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा बुधवार को भी शांतिपूर्ण रही.

सीतामढ़ी. उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज, डुमरा समेत एसआरके गोयनका कॉलेज, आरएसएस साइंस कॉलेज, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज एवं डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज में आयोजित यूजी स्नातक चतुर्थ सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षा बुधवार को भी शांतिपूर्ण रही. गुरुकुल डिग्री कॉलेज की प्राचार्या नूतन रमण से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को प्रथम पाली में इतिहास, भोजपुरी, संगीत, श्रम एवं समाज कल्याण, मैथिली, इलेक्ट्रॉनिक्स, संस्कृत, उर्दू एवं गणित एवं दूसरी पाली में हिंदी, रसायन एवं राजनीती विज्ञान आदि विषय की परीक्षा आयोजित की गयी. पहली पाली में 507 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं, द्वितीय पाली में 525 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और पांच परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. बताया कि परीक्षा आगामी 20 दिसंबर तक संचालित होगी. इधर, आरएसएस साइंस कॉलेज के परीक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वहां पहली पाली में 768 में 750 व दूसरी पाली में 524 में 513 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, एसआरके गोयनका कॉलेज की परीक्षा नियंत्रक डॉ बबिता कुमारी से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त परीक्षा केंद्र पर पहली पाली में 528 में 524 व दूसरी पाली में 493 में 488 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. इधर, माताश्री कौशल्या रामदेव डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज में पहली पाली में 354 में 330 व दूसरी पाली में 753 में 745 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं, डॉ गणेश राय डिग्री कॉलेज में पहली पाली में 459 में 422 व दूसरी पाली में 690 में 680 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel