सीतामढ़ी. गुरुवार की रात करीब 2.36 बजे जिले में भूकंप का डबल झटका आया. इस झटके से जिनकी नींद खुली. वह दहशत में घरों से बाहर निकल कर खुले मैदान में आ गये. बताया जा रहा है कि भूकंप के इस झटके से आलमीरा, पंखा हिलने लगा. कई लोगों ने पलंग व चौकी हिलने की बात कही. जानकारों के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता सीतामढ़ी जिले में 5.1 के आसपास रही. हालांकि इससे किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. यह झटका लगभग 10 से 12 सेकेंड के आसपास रहा. आफ्टर शॉक को लेकर लोग कुछ देर तक घरों से बाहर ही रहे. शहरी क्षेत्र में घरों में आलमीरा, सिलिंग फैन हिलने लगा. पलंग और चौकी पर सोये लोगों को भी भूकंप का यह झटका महसूस हुआ. जिले के बैरगनिया, सुरसंड, मेजरगंज, सुप्पी, रीगा, बथनाहा, सोनबरसा, परसौनी समेत अन्य कई जगहों से लोगों ने भूकंप का झटका महसूस होने की सूचना दी है. वहीं, प्रसिद्ध इतिहासकार व पुरातत्वविद् रामशरण अग्रवाल, पूर्व प्राचार्य डॉ आनंद किशोर, कैट के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सुन्दरका ने भी भूकंप के झटके की पुष्टि की है. इसके पूर्व 7 जनवरी की सुबह 6.35 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया था. तब तिब्बत में इसका केंद्र था. बताया जा रहा है कि देर रात्रि में आये इस भूकंप का यह केंद्र नेपाल के सिंधुपाल चौक में 6.1 तीव्रता का था. मालूम हो कि 25 अप्रैल 2015 को नेपाल में 7.8 से 8.1 तीव्रता का विनाशकारी भूकंप आया था. इससे नेपाल में भारी पैमाने पर जान माल का नुकसान पहुंचा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है