शिवहर. डीएम विवेक रंजन मैत्रेय के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना की ओर से जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 का आयोजन दिसंबर के प्रथम सप्ताह में किया जाना है.जिसको लेकर जिले के युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं उनकी रचनात्मक क्षमताओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का स्क्रीनिंग 3 दिसंबर को होगा तथा 04 एवं 05 दिसंबर को प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने का प्रस्तावित है.जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के युवाओं में सांस्कृतिक चेतना, नवाचार, रचनात्मकता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है.ताकि उभरती हुई युवा पीढ़ी अपनी कला और प्रतिभा के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान स्थापित करके जिले के युवा अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे.उक्त प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा पात्र होंगे.इसके लिए जिला स्तरीय युवा उत्सव-2025 में भाग लेने के इच्छुक युवा जिला के अधिकारिक वेबसाईट के https://sheohar.nic.in/notice_category/announcements पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकतें हैं तथा अधिक जानकारी के लिए कला संस्कृति कार्यालय, समाहरणालय परिसर, शिवहर से संपर्क किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

