शिवहर. जिले के संयुक्त कृषि भवन के सभागार में शनिवार को आत्मा द्वारा किसान वैज्ञानिक मिलन कार्यक्रम को जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा के प्रीति कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. साथ ही डीएओ ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कृषि वैज्ञानिकों और किसानों के बीच संवाद स्थापित करना है. ताकि दोनों अपने अनुभवों को साझा कर सकें.उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन किसानों को नयी तकनीकों, उन्नत कृषि पद्धतियों और फसल संरक्षण के उपायों की जानकारी देते हैं.जिससे उनकी उत्पादकता और आय दोनों में वृद्धि होती है.उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से आये 100 से अधिक प्रगतिशील कृषकों को जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों द्वारा समसामयिक विषयों के बारे में जानकारी दी गई.साथ ही सभी कृषकों के समस्याओं का समाधान भी किया गया.वैज्ञानिकों ने मिट्टी की जांच, बीज उपचार, फसल सुरक्षा, मौसम पूर्वानुमान और रबी फसल प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी तथा कहा कि बदलते मौसम और जलवायु परिस्थितियों में आधुनिक तकनीक का उपयोग ही टिकाऊ खेती का आधार है.मौके पर केवीके के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ अनुराधा रंजन कुमारी, वैज्ञानिक सौरभ शंकर पटेल, संचिता घोष, शिवहर प्रखंड कृषि पदाधिकारी आत्मा रजनीश कुमार, शिवहर प्रखंड कृषि पदाधिकारी जैविक सोनु कुमार, शिवहर प्रखंड कृषि पदाधिकारी मृदा विश्लेषण नवीन कुमार, सहायक निदेशक शष्य सुमन प्रिया समेत सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

