डुमरा. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सुगमतापूर्वक संचालन के क्रम में निर्वाचन के विविध गतिविधियों के पर्यवेक्षण व भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले निर्देशों के अनुरूप विहित प्रक्रिया के अंतर्गत सम्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने जिला स्तर पर 24 कोषांगों का गठन किया हैं. साथ ही सभी कोषांगों के वरीय अधिकारी व नोडल अधिकारी नामित करते हुए उन्होंने कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया हैं. उन्होंने सभी कोषांग के कार्य व दायित्व का निर्धारण किया हैं. साथ ही सबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया हैं कि कोषांगों में प्रतिनियुक्त कर्मियों को दो दिनों के अंदर विरमित करना सुनिश्चित करेंगे.
–गठित कोषांगों के नोडल अधिकारी नामित
जिला स्थापना उप समाहर्ता अभिराम त्रिवेदी को कार्मिक प्रबंधन कोषांग, एसडीसी यूनुस अंसारी को प्रशिक्षण प्रबंधन कोषांग, एसडीसी मो इस्लाम को सामग्री कोषांग, डीटीओ प्रशांत कुमार को वाहन प्रबंधन कोषांग व सुगम, एसडीपीजीआरओ बेलसंड ऋषव को कम्प्यूटराइजेशन साइबर सिक्यूरिटी, आईटी व कम्युनिकेशन प्लान कोषांग एवं ईवीएम व वीवीपैट प्रबंधन कोषांग, डीपीआरओ कमल सिंह को स्वीप कोषांग एवं मिडिया व सोशल मिडिया कोषांग, डीसीएलआर बेलसंड बिरजू दास को विधि व्यवस्था व सिक्युरिटी प्लान कोषांग एवं आदर्श आचार संहिता प्रबंधन कोषांग, राज्य कर संयुक्त आयुक्त अरुण कुमार सिंह को निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, डीसीएलआर पुपरी अनंत कुमार को मतपत्र, पोस्टल बैलेट व ईटीपीबीएमएस कोषांग, अवर निर्वाचन अधिकारी कौशल किशोर नाग को शिकायत निवारण व वोटर हेल्पलाइन कोषांग, एनडीसी प्रकाश कुमार, उत्पाद अधीक्षक व डीपीओ मनरेगा को प्रेक्षक प्रबंधन कोषांग, एसडीसी आशुतोष श्रीवास्तव व डीआईओ मुकेश कुमार झा को लाइव वेब कास्टिंग, वीडियोग्राफी व डैशबोर्ड कोषांग, डीसीएलआर पुपरी अनंत कुमार व वरीय कोषागार अधिकारी राजीव कुमार गुप्ता को व्रजगृह कोषांग, नगर आयुक्त को केंद्रीय पुलिस बल कोषांग, डीईओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी व डीडब्लूओ सुभाष चंद्र राज कुमार को कार्मिक कल्याण कोषांग, सहायक निदेशक लाल कृष्ण राय, जया जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग व डीईओ को पीडब्लूडी मतदाता सुविधा कोषांग, श्रम अधीक्षक को श्रम संसाधन कोषांग, जिला योजना अधिकारी संतोष कुमार सुमन को एकल खिड़की कोषांग, एसडीसी आशुतोष श्रीवास्तव व डीआरडीए निदेशक राजेश भूषण को डीईएमपी कोषांग, नगर आयुक्त, डीईओ व डीपीओ आईसीडीएस को एएमएफ़ कोषांग एवं उप निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार को निर्वाचन सह निर्वाचक नामावली कोषांग के नोडल अधिकारी नामित किया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी