सीतामढ़ी. जिला अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक भवदेपुर में जिलाध्यक्ष बिनोद बिहारी मंडल की अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव दिलीप कुमार शाही ने किया. बैठक में भूतलक्षी प्रभाव से प्रोन्नति, बकाया एरियर का भुगतान, नव पदस्थापित विशिष्ट अध्यापक व प्रधान शिक्षकों समेत सभी कोटि के शिक्षकों का समय से वेतन भुगतान एवं सभी लंबित समस्याओं के अविलंब समाधान पर चर्चा हुई. बैठक में सर्वसम्मति से शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच सितंबर को शिक्षा सम्मेलन सह शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह की तैयारी के लिये संजय कुमार कर्ण, जिला संयुक्त सचिव के संयोजकत्व में पांच सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया, जिसके संजोयक मंडल के सदस्य अशोक कुमार, सचिव बथनाहा, संजय कुमार, सचिव, रुन्नीसैदपुर, हरिवंश पासवान, उपाध्यक्ष, रीगा व विनोद कुमार राय, प्रअ को बनाया गया. बैठक में संघ के पदाधिकारी द्विजेंद्र कुमार, अजय कुमार ठाकुर, परशुराम सिंह, शशिकांत कर्ण, शेखर ठाकुर, प्रभाकर मिश्र, रामदेव पंडित, शरीफुर रहमान, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, अमरनाथ वर्धन इत्यादि शिक्षक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

