सीतामढ़ी. स्थानीय मंडल कारा में मंगलवार को इलाज के क्रम में विचाराधीन कैदी की मौत हो गयी. मृतक मुक्तेश्वर राय, डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव निवासी सूरज राय का पुत्र था. जेल अधीक्षक मनोज कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि मृत कैदी दो दिन पहले ही शराब पीने के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में यहां आया था. सुबह अचानक वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. बाद में उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया तथा इस क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. मजिस्ट्रेट की निगरानी में तीन सदस्यीय मेडिकल टीम के द्वारा सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

