12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेपाल के सर्लाही में कर्फ्यू जारी, सड़क पर गश्त लगी रही नेपाली आर्मी

नेपाल में हिंसक आंदोलन के बाद पांचवें दिन शुक्रवार को सर्लाही जिले में शांति बनी रही. हालांकि सड़कों पर नेपाल आर्मी के जवान गश्त लगाते दिख रहे हैं तथा कई इलाके में कर्फ्यू जारी है.

सोनबरसा/सर्लाही (नेपाल). नेपाल में हिंसक आंदोलन के बाद पांचवें दिन शुक्रवार को सर्लाही जिले में शांति बनी रही. हालांकि सड़कों पर नेपाल आर्मी के जवान गश्त लगाते दिख रहे हैं तथा कई इलाके में कर्फ्यू जारी है. नेपाली आर्मी के अलावा नेपाल सशस्त्र प्रहरी व पुलिस के अधिकारी व जवान भी गश्ती में शामिल हैं. कहीं कहीं लोग रोजमर्रा की वस्तु लाने के लिए पैदल आते जाते हैं और वाहन पर पूर्ण प्रतिबंध है. दवा दुकान छोड़कर सभी दुकानें बंद हैं. सर्लाही जिला मुख्यालय मलंगवा बाजार, नवलपुर, हरिवन, हरपुर, बरहथवा, बैलबांस समेत अन्य चौक-चौराहों पर दुकानें बंद होने तथा आवाजाही कम होने से सन्नाटा पसरा है. इमरजेंसी में ही लोग घरों से निकल रहे हैं.

— प्रखंड के सीमावर्ती बाजार में व्यवसाय प्रभावित

भारत-नेपाल सीमा हनुमान चौक, कन्हौली, सोनबरसा बाजार, सहोरबा, इंदरवा, लालबंदी पूर्वी मेन नाका पर 24 घंटे जवान मुस्तैद हैं और आने जाने वाले राहगीरों पर पैनी नजर बनाएं हुए हैं. वहीं, मेन नाका हनुमान चौक के समीप नेपाल में फंसे भारतीय को आइडी कार्ड जांच कर अनुमति दे रहे हैं. वहीं, भारतीय सीमा क्षेत्र मुख्य बाजार सोनबरसा में आंदोलन का असर पूर्ण रुप से दिखायी दे रहा है. यहां हर चौक चौराहे पर भीड लगी रहती थी, लेकिन पांच दिनों से यहां ग्राहक नदारत हैं. यहां का व्यवसाय नेपाली ग्राहकों पर निर्भर है. व्यवसायी अनिल शर्मा, श्याम बाबू गुप्ता, संजय गुप्ता, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह, सोनु कुमार सिंह, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार महतो, आमोद कुमार महतो, रविंद्र महतो, मुन्ना प्रसाद यादव, संजीव कुमार, विनोद कुमार, राजीव नायक ने बताया कि नेपाल में कर्फ्यू के चलते दिन भर दुकान खुली रहती है, लेकिन ग्राहकों का आना जाना बंद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel