बथनाहा. पेयजल की हाहाकारी समस्या को लेकर मंगलवार को प्रखंड के मझगमा गांव के लोगों ने बथनाहा-बाजपट्टी सड़क को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे सड़क पर उतरकर शासन-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय से इलाके में पानी की समस्या बनी हुई है. नल-जल योजना के तहत लगाए गए अधिकांश नल काम नहीं कर रहे हैं. हैंडपंप सूख चुके हैं. टैंकरों से भी नियमित पेयजल की आपूर्ति नहीं की जा रही है. ऐसे में लोग पानी के लिए जाएं तो कहां जाएं. लोगों को पीने के लिए शुद्ध पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. स्थिति इतनी गंभीर हो गयी है कि लोगों को जिंदगी चलाने के लिए कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को समस्या से अवगत करा चुके हैं. बीडीओ से लेकर जिला प्रशासन तक को स्थिति से अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है. बताया कि गांव में नल जल योजना का पानी टंकी चालू है, लेकिन उससे करीब 10 परिवारों को ही फायदा मिल रहा है. शेष परिवारों को जगह-जगह पाइप लीकेज व पाइप लाइन आधे-अधूरे होने के चलते योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. यदि सिर्फ पाइप लाइन दुरुस्त करा दिया जाए और जहां तक पाइप लाइन नहीं गयी है, वहां तक पाइप लाइन पहुंचा दिया जाए, तो समस्या का निदान हो सकता है, लेकिन शासन-प्रशासन के लोग इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र पेयजल संकट का समाधान नहीं हुआ, तो जल्द ही उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. प्रदर्शनकारियों में रामभरोस साह, जोगिंदर साह, रघुनाथ ठाकुर, सुरेश राय, भोला साह, रामदयाल राय, उमेंद्र राय, विमला देवी, मटरी देवी, रामबती देवी, सीमा देवी, ललिता देवी व ममता देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

