बथनाहा. स्थानीय पुलिस ने मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विशेष छापेमारी अभियान के तहत सीतामढ़ी-सोनबरसा एनएच-22 पर योगीवाना पेट्रोल पंप के समीप से बीआर-06, जीसी-6378 नंबर की एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. वाहन भी जब्त कर लिया गया. छापेमारी विशेष टीम में शामिल इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों ने इसे नेपाल ले जाने की बात स्वीकार की है. मात्रा के सवाल के संबंध में पूछने पर बताया कि यह काउंटिंग के बाद ही बताया जा सकता है. मौके पर एसआइ विश्वमोहन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विकास कुमार व अन्य पुलिस जवान शामिल थे. गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान सुरसंड थाना क्षेत्र के कररना गांव निवासी राकेश कुमार एवं राजन राय के रूप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

