शिवहर. जिले में एचआईवी संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर शिवहर विधानसभा के महागठबंधन के पूर्व प्रत्याशी नवनीत कुमार झा ने गहरी चिंता व्यक्त की है.उन्होंने कहा कि कम आबादी वाला शिवहर जिस तेजी से एचआईवी संक्रमण की चपेट में आ रहा है.वह जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए गंभीर चुनौती बन चुका है.कहा कि नवीनतम स्वास्थ्य आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 707 एचआईवी पॉजिटिव मरीज दर्ज किए गए हैं.जिनमें बड़ी संख्या युवाओं की है.इस पर चिंता जताते हुए नवनीत झा ने कहा कि युवाओं में बढ़ते संक्रमण के मामले बेहद चिंताजनक हैं और यह स्पष्ट संकेत है कि जिले में जागरूकता एवं स्वास्थ्य सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने की आवश्यकता है.उन्होंने यह भी बताया कि शिवहर में अभी पूर्ण रूप से एआरटी सेंटर उपलब्ध नहीं है.बल्कि मरीजों का इलाज केवल लिंक्ड एआरटी सेंटर के सहारे किया जाता है.ऐसे में मरीजों को समुचित उपचार, परामर्श और दवाइयों की नियमित उपलब्धता में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.इसलिए उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द फुल-फ्लेज्ड एआरटी सेंटर की स्थापना की जाए तथा जागरूकता अभियान चलाए जाएं और एचआईवी रोकथाम कार्यक्रमों को सशक्त किया जाए.साथ ही स्कूल-कॉलेजों में जागरूकता को बढ़ावा देकर संक्रमण के प्रसार पर नियंत्रण किया जाए.उन्होंने आम जनों से अपील कर वे संक्रमण को छिपाने के बजाय समय पर जांच कराएं और सुरक्षित व्यवहार अपनाएं.ताकि समाज को इस बढ़ते खतरे से बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

