बैरगनिया. होली त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर थाना परिसर में बीडीओ सुनील कुमार गौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई. सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार होली के दौरान अश्लील गीतों व डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जायेगी . ग्रामीणों के सवाल पर अधिकारियों ने कहा कि दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे को होली मनाने व नमाज अदा करने में सहयोग करेंगे. खुशी के माहौल को बिगाड़े वालों पर पुलिस -प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. शराब या अन्य नशे की हालत में पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी. बैठक में सीओ रंजीत कुमार, थानाध्यक्ष राम शंकर कुमार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि ब्रज मोहन कुमार, जदयू नेता एकलाख खान, प्रिंस कुमार, मंसूर आलम, दसई महतो, हाविल अंसारी, प्रह्लाद गुप्ता, विनय कुमार, बलबंत कुमार, पंकज रमन समेत अन्य गणमान्य व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है