तरियानी: तरियानी–मुंशी चौक पथ पर अपाची मोटरसाइकिल और एटीएम कैश वैन के बीच जोरदार टक्कर में मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसकी पहचान तरियानी के राजाडी निवासी 21 वर्षीय सुभाष कुमार के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने घायल युवक को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल, शिवहर पहुंचाया. जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेज दिया गया है और दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है. एसएसबी ने 990 बोतल शराब व दो बाइक को जब्त किया सुरसंड. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर गश्त लगा रहे स्थानीय कैंप के एसएसबी जवानों ने सोमवार की रात गोपालपुर गांव के समीप से नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 300 एमएल का 990 बोतल देसी शराब व दो बाइक को जब्त कर लिया. जबकि जवानों को देखते ही दोनों तस्कर शराब लदी बाइक को छोड़ अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला. एसएसबी द्वारा जब्त शराब व दोनों बाइक को सुरसंड थाना के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

