चोरौत(सीतामढ़ी). पिछले तीन दिनों से शीतलहर के प्रकोप से पूरा जनजीवन व्यस्त हो गया. हांड़ कंपा देने वाली यह ठंड जानलेवा साबित हो रही है. रविवार को ठंड की कहर ने एक किशोर की जान ले ली. प्रखंड के चोरौत पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर छह निवासी रूपेश साह के 16 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार ठंड लगने से अचेत होकर गिर पड़ा. इलाज के लिए परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभय कुमार सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया. चिकित्सक ने ठंड लगने से मौत की पुष्टि किया है. जानकारी के अनुसार, दिन के करीब 12 बजे अमरजीत अपने घर से किक्रेट खेलने के लिए निकला था. सड़क पर आते ही वह ठंड के कारण असहज महसूस करते हुए अचेत होकर गिर गया. उसको गिरते देख लोगों ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही सीएचसी में एम्बुलेंस भेजने के लिए फोन किया. एम्बुलेंस आते ही लोगों ने उसे उपचार के लिए सीएचसी ले गये, जहां उसकी मृत्यु हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाई बहन में सबसे बड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

