19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अगले 24 घंटे शीतलहर और कोहरे की कड़ी “मार “

दिसंबर में ही ठंड ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ठंड की मार अधिक झेलनी पड़ सकती है.

सीतामढ़ी. दिसंबर में ही ठंड ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार ठंड की मार अधिक झेलनी पड़ सकती है. ठंड से जुड़ी ताजा खबर काफी गंभीर है. बिहार मौसम केंद्र की माने, तो 24 घंटे काफी “कठिन ” होगा. यानी शीतलहर/पाला का प्रकोप अधिक रहेगा. वहीं, अन्य जिलों की अपेक्षा सीतामढ़ी समेत 27 जिलों में घना कोहरे की “मार ” लोगों को अधिक झेलनी पड़ेगी.

— न्यूनतम तापमान 12-17 डिग्री तक रहेगी

बिहार मौसम विज्ञान केंद्र के स्तर से जारी अलर्ट के हवाले से जिला प्रशासन ने भी एडवाइजरी जारी कर लोगों को सचेत किया है. यह जानकारी दी गई है कि जिला के अधिकांश भागों में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान 12-17 डिग्री रहने का अनुमान है. तापमान गिरावट के साथ पछुआ हवा के प्रभाव के कारण शीतलहर का भी प्रकोप बढ़ने की संभावना है. 19 दिसंबर को घना से घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.

— शीतलहर से बचाव को लेकर प्रशासन गंभीर

शीतलहर से आमजन के बचाव को जिला प्रशासन गंभीर है. सभी अंचल के सीओ व नगर निकाय को आवश्यकतानुसार अलाव जलाने का निर्देश दिया गया है. पुराना नगर पंचायत कार्यालय, बैरगनिया, मस्जिद रोड रजिस्ट्री ऑफिस के पीछे बेलसंड, जनकपुर रोड वार्ड नं.-17, पुपरी व नगर निगम कार्यालय में पाला व शीतलहर से बचाव के लिए चार आश्रय स्थल का संचालन किया जा रहा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति निःशुल्क आश्रय प्राप्त कर ठंड से अपना बचाव कर सकता है.

— सिविल सर्जन को किया गया सतर्क

जिला प्रशासन ने पर्याप्त स्वास्थ्य/चिकित्सा व्यवस्था के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया है. जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण तेजी से किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने लोगों से शीतलहर में गर्म कपड़े में घरों से बाहर निकलने, गर्म पेय पदार्थों का सेवन करने के साथ ही बीपी, डायबिटीज, हृदय रोगी व बच्चे विशेष सावधानी बरतने की अपील की है. घना कोहरा की स्थिति में यातायात के नियमों का पालन कर सुरक्षित गति सीमा के अंदर वाहन चलाने को कहा गया है. किसी भी आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं- 06226-250316 पर सूचना देने को कहा गया है.

— इन जिलों में शीतलहर का रहेगा प्रकोप

जिन जिलों में शीतलहर का अधिक प्रकोप होने का पूर्वानुमान लगाया गया है, उनमें सीतामढ़ी के आलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, अरवल, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, शेखपुरा, दरभंगा, बेगूसराय व मधुबनी जिला शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel