रीगा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बराही में मशाल कार्यक्रम के तहत संकुल स्तर पर आयोजित खेलकूल प्रतियोगिता में सफल सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. बताया गया कि कबड्डी वर्ग में छात्राओं ने प्रथम तो छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. जूही कुमारी ने 600 मीटर दौड़ में तो अनुष्का कुमारी ने 60 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं, साइकिल रेस में अभिषेक कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन बच्चों को सफलता दिलाने में धीरज कुमार, राजकुमार एवं प्रतिभा कुमारी ने सफलतम कोच की भूमिका निभाई. बधाई देते हुए प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश मंडल ने कहा कि संकुल स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागी प्रखंड व जिला स्तर पर सफल होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है