पुपरी. थाना क्षेत्र के पुपरी गांव में गुरुवार को बिजली के करेंट से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही गुड्डू साह के पुत्र अंकुश कुमार(पांच वर्ष) बताया गया. घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. जानकारी के मुताबिक, बालक अंकुश पड़ोस के ही एक घर मे खेलने गया था. खेलने के क्रम में वह घर के अंदर बिजली तार के चपेट में आ गया. हल्ला होने पर बेहोशी की हालत में परिजन पीएचसी में ले गये. वहां चिकित्सक द्वारा जांच में मृत घोषित कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है